साल 2025 की सबसे ज़्यादा GRP वाली फ़िल्म से अभिनेत्री ज्योति मिश्रा ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड

किसी अभिनेत्री के लिए सबसे बड़ा अचीवमेंट खुद का ही रिकॉर्ड तोड़ना है। जी हाँ! इन दिनों एक के बाद एक बेहतरीन फ़िल्मों से अपनी एक अलग पहचान बनाते हुए अभिनेत्री ज्योति मिश्रा (Actress Jyoti Mishra) दर्शकों के बीच खूब लोकप्रियता बटोर रही है। साल 2025 की शुरुआत में जाने माने डायरेक्टर इश्तियाक शेख बंटी (Director Ishtiyaque Sheikh) निर्देशित भोजपुरी फ़िल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाए’ (Bhojpuri Film Dulhan Wahi Jo Dhan Laye) से लेकर इस साल के आखिरी पड़ाव पर ब्लाक बस्टर भोजपुरी फिल्म ‘काला सिंदूर’ (Bhojpuri Film Kala Sindoor) देकर उन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। इस फिल्म की हाईएस्ट GRP लाकर सिनेतारिका ज्योति मिश्रा ने इस साल की शुरुआत में रिलीज हुई फ़िल्म ‘दुल्हन वही जो धन लाए’ की हाईएस्ट जीआरपी का रिकॉर्ड बनाने का अपना ही रिकॉर्ड फिल्म ‘काला सिंदूर’ की सबसे ज़्यादा Highest GRP लाकर तोड़ दिया है। फिल्म ‘काला सिंदूर’ में ज्योति मिश्रा का काम देख इंडस्ट्री के सभी लोगों ने उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ़ की है, तो वहीं दर्शकों ने उस फ़िल्म को सबसे ज़्यादा प्यार देते हुए टेलीविज़न पर चलने वाली साल 2025 की सबसे बेहतरीन फ़िल्म बना दी है।

गौरतलब है कि ज्योति मिश्रा से एक ख़ास बातचीत में उन्होंने बताया कि साल 2025 उनके लिए बहुत अच्छा रहा। उन्होंने कहा कि साल के आखिरी पड़ाव पर उन्होंने ‘चटोरी बहू 2’ और ‘पियरी’ जैसी खूबसूरत भोजपुरी फिल्म का शूट कम्पलीट किया है और आगे की तैयारी में उन्होंने बताया कि ‘एक रात की दुल्हन’ और ‘दुल्हन वही जो धन लाए 2’ की तैयारी में वो लगी हुई हैं। इन दोनों ही फिल्मों की शूटिंग साल 2026 की शुरुआत में होनी है।

उल्लेखनीय है कि एक्ट्रेस ज्योति मिश्रा अब तक दर्जनों फ़िल्में कर चुकी हैं, जिसमें ‘दुल्हन वही जो धन लाए’, ‘काला सिंदूर’, ‘भौजी हमार देवी भईया भगवान’, ‘सास अनाड़ी बहू खिलाड़ी’, ‘चटोरी बहू’, ‘हर घर की यही कहानी’, ‘घूँघटवाली सुपरस्टार’, ‘ऐसा पति मुझे दे भगवान’ आदि ये सब फ़िल्ममें हाईएस्ट जीआरपी वाली फ़िल्में हैं।

अभिनेत्री ज्योति मिश्रा का मुकाबला खुद से ही, तोड़ा खुद का रिकॉर्ड साल 2025 की सबसे ज़्यादा GRP वाली फ़िल्म से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *