शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज

सावन का महीना बड़ा मनभावन है। बारिश की फुहार, चारों तरफ हरियाली और कांवर लेकर जल चढ़ाने जाते हुए कांवरियों का समूह देखकर मन मयूर झूम उठता है और मन में एक ही गूँज सुनाई देती है बोलबम, बोलबम, बोलबम… ऐसे में भोजपुरी की फेमस गायिका शिवानी सिंह की सुरीली आवाज में गाया हुआ और टॉप मोस्ट पॉपुलर अदाकारा माही श्रीवास्तव की शानदार अदायगी से सजा हुआ बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ लेकर आई है फेमस म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स। हर मौसम और हर सिचुएशन पर संगीतप्रेमियों के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन गीत लाने वाले वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स म्यूजिक कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार एक बार फिर सावन में भोले बाबा के भक्तों के लिए एक से बढ़कर एक बोलबम गीत लोगों के बीच प्रस्तुत कर रहे हैं। बता दें कि एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव और सिंगर शिवानी सिंह की हिट जोड़ी में भोजपुरी बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने के ऑडियो में शिवानी सिंह की आवाज श्रोताओं का खूब भा रही हैं। वहीं एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव अपनी मनमोहक अदाओं से  सबका मन मोह रही हैं।

इस गीत के वीडियो में काली साड़ी पहने माही श्रीवास्तव भक्ति भाव में नजर आ रही हैं। वह अपनी सखियों के साथ दरवाजे पर खड़ी होकर बारिश का आनंद लेते हुए दिख रही हैं। जब उनकी सहेलियों उनसे पूछती हैं तो वह कहती है कि…

‘बम बम बोलता मनवा हई सवनवा बरसता, हरे करे खातिर दर्शनवा ई नयनवा तरसता, ढारीले जलवा आके सिवनवा भगिया दिहीं जगाई, सुनी हे शिव शिव के दोहाई…’

इस गाने को लेकर सिंगर शिवानी सिंह ने कहा कि ‘ये बोलबम गीत बहुत ही मधुर है, इसे मैंने पूरे मन से गाया है। ये गीत देखने और सुनने में मुझे भी बहुत अच्छा लग रहा है। इस गाने को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। इतना बेहतरीन गाना बनाने के लिए वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार सर को मैं दिल से थैंक यू कहती हूं। इस गाने को अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए सभी श्रोताओं को दिल से धन्यवाद देती हूं।

वहीं माही श्रीवास्तव ने कहा कि ‘भोले बाबा और भक्त पर आधारित ये गीत बहुत ही प्यारा है, इस गीत को बार सुनने और देखने पर मन नहीं भरता है। इस गाने में परफॉर्म करके मुझे बहुत मजा आया है। इस सांग को आडियंस बहुत पसंद कर रहे हैं। इसके लिए सभी ऑडियंस को दिल से धन्यवाद देती हूँ।’

वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गीत को सिंगर शिवानी सिंह ने मधुर आवाज में गाया है। इसके वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने शानदार अदाकरी किया है। इस गाने को गीतकार शुभदयाल सोहरा ने लिखा है, जबकि संगीतकार विकाश यादव ने मधुर संगीत दिया है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा, कोरियोग्राफर सनी सोनकर, एडिटर आलोक गुप्ता हैं। डीआई रोहित सिंह, प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है। इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है।

शिवानी सिंह और माही श्रीवास्तव का बोलबम गीत ‘शिव के दोहाई’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स ने किया रिलीज